खंडवा में दलित लड़की से मारपीट, मटकी फोड़ कार्यक्रम में विवाद के दौरान दो पक्षों में विवाद, मामला दर्ज 

author-image
Rehan Shekh
एडिट
New Update
खंडवा में दलित लड़की से मारपीट, मटकी फोड़ कार्यक्रम में विवाद के दौरान दो पक्षों में विवाद, मामला दर्ज 

Khandwa. खंडवा जिले के खालवा में नाबालिग दलित लड़की के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो जन्मष्ठामी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में पंडाल से निकलने पर दलित बेटी को जातिसूतक शब्द कहकर मंदिर के रास्ते से निकलने पर 10-15 लोगों ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया, जिसके बाद लड़की को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। लड़की की हालत ठीक है । इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी की रात गांव के मंदिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था। उस दौरान एक युवक को नाचने से मना करने पर विवाद हो गया था। उसी विवाद में उसकी बेटी के साथ भी दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। खालवा पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत के बाद दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार मंदिर के सामने से निकलने पर 9 लोगों ने 15 साल की दलित लड़की को बुरी तरह पीट दिया। महिला और पुरुष उस पर सामूहिक रूप से टूट पड़े। लात-घूंसों से उसे इतना मारा कि उसकी पसली में गंभीर चोट आ गई। लड़की का खालवा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना 19 अगस्त की रात की है। पुलिस ने 9 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इनमें 6 महिलाएं हैं। सभी आरोपियों को थाने से जमानत मिल चुकी है।



नाचने से मना करने पर बढ़ मामला



दरसअल गांव में भीलट बाबा मंदिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय लखन उस आयोजन में पहुंचा और गानों पर डांस करने लगा। ग्रामीणों के मुताबिक लखन शराब के नशे में था इसलिए उसे नाचने से मना किया गया लेकिन इस बात पर लखन और अन्य पक्ष के बीच विवाद हो गया। इसी बीच लखन के परिवार वाले और उसकी 15 वर्षीय बेटी भी वहां आ गई भीड़ ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। वहीं लखन की बेटी ने प्रियंका कटारे ने आरोप लगाया कि मंदिर के सामने मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय में अपने घर जा रही थी इस दौरान आरोपियों ने उसे रोक लिया और जातिसचक शब्द कहते हुए कहा कि मंदिर के सामने हमारे कार्यक्रम में कैसे आ गई। तब मैंने उनसे कहा- तुम मुझसे भेदभाव कर रहे हो। इसी बात को लेकर उन्होंने मुझे जाति सूचक गालियां दीं और मुझे डंडे से मारा। इससे चोट लगी है। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रियंका कटारे की शिकायत पर 9 लोगों पर एसटीएससी एक्ट ओर अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। तो वही एक अन्य फरियाद उमाबाई पति कमल चन्द माली की शिकायत पर 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 




 


दबंगों ने दलितों को पीटा Dalit girl assaulted Dalit beaten up in Khandwa Dalit girl beaten up खंडवा में दलित को पीटा दलित लड़की को पीटा दलित लड़की से मारपीट मटकी फोड़ कार्यक्रम में विवाद मामूली विवाद में दलित को पीटा खंडवा में दबंगों का कहर मंदिर जाने पर दलितों को पीटा दलितों को बुरी तरह पीटा